Thursday, April 24, 2014

मोबाइल की बैटरी की पॉवर कैसे बचाए?


ये सुझाव उस वक़्त ज्यादा कारगर साबित हो सकते है जब आपके मोबाइल की बैटरी डाउन हो और आप उसे चार्ज करने की स्थिति में ना हो. ऐसे कई कारण हैं, जिनके कारण मोबाइल फोन की बैटरी जल्दी जवाब दे जाती है. आइये इन कारणों पर नजर डाले.

मोबाइल फोन की बैटरी जल्दी डाउन होने के कारण:-
  • रिंगटोन या वाइब्रेशन- रिंगटोन के मुकाबले वाइब्रेशन में बैटरी ज्यादा खर्च होती है. इसलिए जहां पर वाइब्रेशन के बिना काम चल सकता है वहां पर रिंगटोन का ही इस्तेमाल करें. और यदि संभव हो तो रिंगटोन की आवाज कम ही रखें.
  • स्क्रीन लाइट टाइम - स्क्रीन की लाइट जलती रहने का समय कम से कम रखे. इसके लिए आप डिस्‍प्ले सेटिंग में जाकर स्क्रीन टाइमआउट को मैन्युअली सेट कर सकते हैं.
  • स्क्रीन की ब्राइटनेस - सेलफ़ोन स्क्रीन की ब्राइटनेस जितनी ज्यादा होती है, मोबाइल की बैटरी उतनी ही ज्यादा खर्च होती है. स्क्रीन की ब्राइटनेस को मैन्युअली कम करके रखें. इसके लिए सेटिंग ऑप्शन में जाकर डिस्‍प्ले पर क्लिक करें और ब्राइटनेस के ऑप्शन पर जाएं.
  • की-पैड की आवाज और लाइट -  जब हम कोई भी बटन दबाते है तो एक हलकी सी आवाज भी आती है और स्क्रीन की लाइट की तरह ही की-पैड की लाइट भी जलती है इससे भी बैटरी की पॉवर खर्च होती है इसलिए इन्हें भी बंद करके रखें.
  • ब्लूटूथ बंद करे - यदि आपके मोबाइल का ब्लूटूथ चल रहा है तो इसे बंद कर दे.
  • नेटवर्क कम है तो – यदि आप ऐसी जगह पर हो जहाँ नेटवर्क कम हो तो आपक मोबाइल बार – बार ऑपरेटर सर्च करता रहेगा जिससे बैटरी की पॉवर जल्दी कम होगी इससे अच्छा है आप ऐसी जगह पर मोबाइल बंद ही रखें.
  • वाई-फ़ाई - अपने फ़ोन का वाई-फाई बंद करके रखें.
  • ग़ैर-ज़रूरी नोटिफ़िकेशन - गैर-जरूरी नोटिफ़िकेशन ऐप्लिकेशन को बंद रखें.
  • ऐप्लिकेशन से बचाए बैटरी- कई सारी ऐसी ऐप्लिकेशन मौजूद हैं जो फोन की बैटरी को बेहतर बनाने में काफी मददगार साबित होती हैं. आप भी इन्हें आजमा सकते हैं.
  • नेविगेशन लोकेशन- मोबाइल फ़ोन अब नेविगेटर भी बन गए हैं. लोकेशन ऐप्लिकेशन से हमें मालूम होता है की अब हम किस जगह पर है. जब बैटरी की पॉवर कम हो, तो ऐप्लिकेशन सेटिंग में जाकर इसे बंद कर लें.
  • सिंक ऐप्लिकेशन - सिंकिंग को मैन्युअली सेट कर लें.

No comments:

Post a Comment