Thursday, April 24, 2014

मुफ्त में मोबाइल कैसे रिचार्च करे?




इंटरनेट पर ऐसी बहुत वैबसाईट मोजूद है, जो मुफ्त में रिचार्ज की सुविधा देती है। आज मैं आपको एक ऐसी ही वैबसाईट के बारे में बताता हूँ। जिसके द्वारा आप अपना मोबाइल फ्री में रिचार्च कर सकते है।

इस साईट पर रजिस्टर होते ही 10 रुपए का बैलेंस तुरंत आपके अकाउंट में मिल जाता है। यहाँ से आपको एक लिंक भी मिलता है। ये लिंक आपको बस अपने फ्रेंड के साथ शेयर करना है। आपके दिए गये लिंक पर क्लीक करके आपके फ्रेंड इस साईट से जुड़ते रहेंगे। और आपका बैलेंस बढता जाएगा। जब आपका बैलेंस 20 रूपए से ज्यादा हो जाए तो आप इस साईट पर दिए गये “मोबाइल रिचार्च” बटन पर क्लीक करके किसी भी नंबर पर रिचार्ज कर सकते हो। 

इस साईट का लिंक आप फेसबुक पर या फिर अपने ब्लॉग पर भी शेयर कर सकते हो। 

मोबाइल की बैटरी की पॉवर कैसे बचाए?


ये सुझाव उस वक़्त ज्यादा कारगर साबित हो सकते है जब आपके मोबाइल की बैटरी डाउन हो और आप उसे चार्ज करने की स्थिति में ना हो. ऐसे कई कारण हैं, जिनके कारण मोबाइल फोन की बैटरी जल्दी जवाब दे जाती है. आइये इन कारणों पर नजर डाले.

मोबाइल फोन की बैटरी जल्दी डाउन होने के कारण:-
  • रिंगटोन या वाइब्रेशन- रिंगटोन के मुकाबले वाइब्रेशन में बैटरी ज्यादा खर्च होती है. इसलिए जहां पर वाइब्रेशन के बिना काम चल सकता है वहां पर रिंगटोन का ही इस्तेमाल करें. और यदि संभव हो तो रिंगटोन की आवाज कम ही रखें.
  • स्क्रीन लाइट टाइम - स्क्रीन की लाइट जलती रहने का समय कम से कम रखे. इसके लिए आप डिस्‍प्ले सेटिंग में जाकर स्क्रीन टाइमआउट को मैन्युअली सेट कर सकते हैं.
  • स्क्रीन की ब्राइटनेस - सेलफ़ोन स्क्रीन की ब्राइटनेस जितनी ज्यादा होती है, मोबाइल की बैटरी उतनी ही ज्यादा खर्च होती है. स्क्रीन की ब्राइटनेस को मैन्युअली कम करके रखें. इसके लिए सेटिंग ऑप्शन में जाकर डिस्‍प्ले पर क्लिक करें और ब्राइटनेस के ऑप्शन पर जाएं.
  • की-पैड की आवाज और लाइट -  जब हम कोई भी बटन दबाते है तो एक हलकी सी आवाज भी आती है और स्क्रीन की लाइट की तरह ही की-पैड की लाइट भी जलती है इससे भी बैटरी की पॉवर खर्च होती है इसलिए इन्हें भी बंद करके रखें.
  • ब्लूटूथ बंद करे - यदि आपके मोबाइल का ब्लूटूथ चल रहा है तो इसे बंद कर दे.
  • नेटवर्क कम है तो – यदि आप ऐसी जगह पर हो जहाँ नेटवर्क कम हो तो आपक मोबाइल बार – बार ऑपरेटर सर्च करता रहेगा जिससे बैटरी की पॉवर जल्दी कम होगी इससे अच्छा है आप ऐसी जगह पर मोबाइल बंद ही रखें.
  • वाई-फ़ाई - अपने फ़ोन का वाई-फाई बंद करके रखें.
  • ग़ैर-ज़रूरी नोटिफ़िकेशन - गैर-जरूरी नोटिफ़िकेशन ऐप्लिकेशन को बंद रखें.
  • ऐप्लिकेशन से बचाए बैटरी- कई सारी ऐसी ऐप्लिकेशन मौजूद हैं जो फोन की बैटरी को बेहतर बनाने में काफी मददगार साबित होती हैं. आप भी इन्हें आजमा सकते हैं.
  • नेविगेशन लोकेशन- मोबाइल फ़ोन अब नेविगेटर भी बन गए हैं. लोकेशन ऐप्लिकेशन से हमें मालूम होता है की अब हम किस जगह पर है. जब बैटरी की पॉवर कम हो, तो ऐप्लिकेशन सेटिंग में जाकर इसे बंद कर लें.
  • सिंक ऐप्लिकेशन - सिंकिंग को मैन्युअली सेट कर लें.

एड क्लिक करके पैसा कमाए

आप PTC वेबसाइट में अकाउंट बना कर भी पैसा कमा सकते है PTC का मतलब है Pay to Click यानि आपने सिर्फ एड पे क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलेगी जिसमे 30 सेकेंड या 1 मिनट तक एक एड चलेगी। एड पूरी होने के बाद आपको 1 नंबर दिखाया जाएगा और आपने दिखाए गए नंबर से मेल करते दूसरे नंबर पे क्लिक करना होगा।

यदि आप सही नंबर पे क्लिक कर देते हो तो आपका अकाउंट बैलेंस क्रेडिट कर दिया जाएगा जब आपका अकाउंट बैलेंस एक निश्चित शीमा को पार कर लेता है तो आप अपनी राशी अपने Paypal अकाउंट में प्राप्त कर सकते हो। ये साइट मुफ्त है इसमें आप से कोई चार्ज नही लिया जाएगा। अरे दोस्तों आप लोग चैट पे बहूत समय बर्बाद कर देते हो उसी समय मे से 20 मिनट यदि आप Clicksenseवेबसाइट को देते हो आप हर महिना 200 डोलर कमा  सकते हो। ये जानकारी इंटरनेट सर्च पर आधारित है इसके पेआउट प्रुफ के लिए गूगल पर सर्च करके देखें और अपने जोखिम पर ही काम करें। 

विज्ञापन से पैसे कैसे कमाएँ?

यदि आपके पास एक वेबसाइट या ब्लॉग है तो आपके ब्लॉग या वेबसाइट पे किसी विज्ञापनदाता (Advertiser) के विज्ञापन (Ad) लगा कर पैसा कमाने का बहुत अच्छा मौका है। ये बहुत आसान है और वेबसाइट या ब्लॉग से पैसा कमाने का बहुत अच्छा तरीका बन गया है। मैंने यहाँ 5 सबसे अच्छे विज्ञापनदाताओं के लिंक दिये है आप इनमे से किसी एक को अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिये चुन सकते हो।
प्रति क्लिक भुगतान विज्ञापनदाता सूची:-

  1. Adsense:- विज्ञापनदाताओं में एडसेंस नंबर 1 पे है ज्यादातर लोग एडसेंस के एड ही अपने ब्लॉग या वेबसाइट पे लगाना पसंद करते हैं. यदि आप भी ऐडसेंस के विज्ञापनों को अपनी वेबसाइट पे लगाना चाहते हो या ज्यादा जानकारी लेना चाहते हो तो यहाँ क्लिक करे।
  2. Adhitz:- ये भी एडसेंस के समान विज्ञापनदाताओं की सूची में शामिल है काफी लोग इसके एड अपने ब्लॉग या वेबसाइट पे लगाना पसंद करते हैं. यदि आप भी Adhitz के विज्ञापनों को अपनी वेबसाइट पे लगाना चाहते हो या ज्यादा जानकारी लेना चाहते हो तो यहाँ क्लिक करे।
  3. Bidvertiser:- ये भी अच्छे विज्ञापनदाताओं की सूची में शामिल है काफी लोग इसके एड अपने ब्लॉग या वेबसाइट पे लगाना पसंद करते हैं. यदि आप भी Bidvertiser के विज्ञापनों को अपनी वेबसाइट पे लगाना चाहते हो या ज्यादा जानकारी लेना चाहते हो तो यहाँ क्लिक करे।
  4. Clicksor:- ये ज्यादा भुगतान करने वाला विज्ञापनदाता है यदि आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर एक दिन में 5000 से ज्यादा विजिटर आते हो तो आप इसके एड आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर लगा सकते हो। यदि आप भी Clicksor के विज्ञापनों को अपनी वेबसाइट पे लगाना चाहते हो या ज्यादा जानकारी लेना चाहते हो तो यहाँ क्लिक करे।
  5. Yahoo Publisher Network:- Yahoo भी काफी popular company है, लेकिन बहुत से लोगो को मालुम नहीं की ये भी एक प्रति क्लिक भुगतान करने वाला विज्ञापनदाता है। यदि आप इसके विज्ञापनों को अपनी वेबसाइट पे लगाना चाहते हो या ज्यादा जानकारी लेना चाहते हो तो यहाँक्लिक करे।

Tuesday, April 22, 2014

Get Paid to Read Emails ?

MoneyMail concept is very simple you get paid for reading emails and refering other friends/relative to MoneyMail website.You get payments for reading emails and refering your friends and relative to moneymail.

You can earn from Rs 0.20 to Rs 200.00 (extra income offer with email) for every email you get. We don't send promotional mail to your email address instead you just need to login daily to www.moneymail.in and read mail in your inbox after login.

We pay you upto 10 levels for any new member that join your downline like you get Rs 100 for any member refered by you directly and if your friends refer any member then you will get Rs 50 for the same. MoneyMail even pays you when you are not working don't wait see the income plan below and join now. See our Business Plan for details
Money Back Gurrantee : If you don't like the concept , you can ask for refund of membership fees paid with in 15 days of joining. We will refund fees paid after deducting 10% procesing charge. You will not find any website offering such money back gurrantee.

05 great ideas to make money online

A cash cow for the enterprising, the Internet is littered with opportunities to make a fast buck. While it rarely qualifies as a solitary source of income, the Net can easily help you supplement it. However, the amount you earn depends on the time and effort invested. Go through these 20 options and find out which ones work for you.

Blogging
If you're a passionate closet writer who wants to be published but can't find a way to do so, make each keystroke your way to wealth by penning your own blog. Starting a blog doesn't require extensive technical skills but it's important that you have expertise in the field you are writing on. This will attract visitors to your site. Building a large following will enable you to earn profit by luring advertisers, writing paid reviews or getting commissions for promoting other people's products.

Paid Writing
If maintaining a blog is difficult for you but you still want to indulge your passion for writing, you can jot down articles for other blogs or sites such as Weblogs, Helium or PayPerPost. Writing an e-book can also be a good option. E-books are investment free, with no cost for printing and shipping. If you have a strong command over languages, you can become a copy editor, where Webmasters will pay you to read articles and correct grammatical errors, sentence fragments, etc.

e-tuitions/Webinars
The demand for tutors is high and growing. So, if you like helping others learn, e-teaching could be the earning ticket for you. All you need to become an online tutor is expertise in your subject and a few spare hours per week. TutorVista, e-tutor, SmartThinking and Tutor.com are some of the sites you can enroll with. If you gain a good reputation as a coach, you could even conduct Webinars-lectures or seminars transmitted over the Net. College and university students are willing to pay to gain entry to a well-respected Webinar.

Affilliate/Reseller
For those who have the knack of selling, one of the best ways to make money online is to become an affiliate/reseller. An affiliate is a person who gets a commission for selling every product that he promotes, whether on his Website or through any other avenue such as eBay. You don't have to own the product. You only need to sign up for an affiliate program with a company and start selling its products under your referral link. Firms such as Commission Junction or Click Bank have a large pool of products.

Buying/Selling domains
Buying and selling domain names is another way to make money from home and requires very little investment or time. You can buy domains at their registration prices or even cheaper and trade them at a profit. However, always research on sites such as sedo.co.uk, afternic.com, ebay.com or other domain auction sites to get an estimate of the hottest selling names. The best way to find good ones is to use terminated domain lists, which contain several expired names that are back in the pool.