Thursday, April 24, 2014

विज्ञापन से पैसे कैसे कमाएँ?

यदि आपके पास एक वेबसाइट या ब्लॉग है तो आपके ब्लॉग या वेबसाइट पे किसी विज्ञापनदाता (Advertiser) के विज्ञापन (Ad) लगा कर पैसा कमाने का बहुत अच्छा मौका है। ये बहुत आसान है और वेबसाइट या ब्लॉग से पैसा कमाने का बहुत अच्छा तरीका बन गया है। मैंने यहाँ 5 सबसे अच्छे विज्ञापनदाताओं के लिंक दिये है आप इनमे से किसी एक को अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिये चुन सकते हो।
प्रति क्लिक भुगतान विज्ञापनदाता सूची:-

  1. Adsense:- विज्ञापनदाताओं में एडसेंस नंबर 1 पे है ज्यादातर लोग एडसेंस के एड ही अपने ब्लॉग या वेबसाइट पे लगाना पसंद करते हैं. यदि आप भी ऐडसेंस के विज्ञापनों को अपनी वेबसाइट पे लगाना चाहते हो या ज्यादा जानकारी लेना चाहते हो तो यहाँ क्लिक करे।
  2. Adhitz:- ये भी एडसेंस के समान विज्ञापनदाताओं की सूची में शामिल है काफी लोग इसके एड अपने ब्लॉग या वेबसाइट पे लगाना पसंद करते हैं. यदि आप भी Adhitz के विज्ञापनों को अपनी वेबसाइट पे लगाना चाहते हो या ज्यादा जानकारी लेना चाहते हो तो यहाँ क्लिक करे।
  3. Bidvertiser:- ये भी अच्छे विज्ञापनदाताओं की सूची में शामिल है काफी लोग इसके एड अपने ब्लॉग या वेबसाइट पे लगाना पसंद करते हैं. यदि आप भी Bidvertiser के विज्ञापनों को अपनी वेबसाइट पे लगाना चाहते हो या ज्यादा जानकारी लेना चाहते हो तो यहाँ क्लिक करे।
  4. Clicksor:- ये ज्यादा भुगतान करने वाला विज्ञापनदाता है यदि आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर एक दिन में 5000 से ज्यादा विजिटर आते हो तो आप इसके एड आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर लगा सकते हो। यदि आप भी Clicksor के विज्ञापनों को अपनी वेबसाइट पे लगाना चाहते हो या ज्यादा जानकारी लेना चाहते हो तो यहाँ क्लिक करे।
  5. Yahoo Publisher Network:- Yahoo भी काफी popular company है, लेकिन बहुत से लोगो को मालुम नहीं की ये भी एक प्रति क्लिक भुगतान करने वाला विज्ञापनदाता है। यदि आप इसके विज्ञापनों को अपनी वेबसाइट पे लगाना चाहते हो या ज्यादा जानकारी लेना चाहते हो तो यहाँक्लिक करे।

No comments:

Post a Comment